Print this page

महान वीरांगना लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती ग्राम साल्हेभरी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई Featured

खैरागढ़. देश की गौरवशाली परंपरा और नारी शक्ति की प्रतीक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती ग्राम साल्हेभरी में भव्य श्रद्धा और सामाजिक एकता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवा और मातृशक्ति की भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज के मार्गदर्शक चिंताराम पाल (ग्राम पटेल), त्रिलोचन पाल, कुशाल पाल, पीतम पाल, रोहन पाल, रूपेंद्र पाल, पेमेंद पाल, कैलाश पाल, योगेंद्र पाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

समाज की मातृशक्ति की भी प्रभावशाली उपस्थिति ने आयोजन में गरिमा जोड़ दी। कार्यक्रम के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।

 

ग्रामवासियों ने इस आयोजन के माध्यम से लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1