ख़ैरागढ़. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशोदा वर्मा व पूर्व जनपद सदस्य नीलांबर वर्मा ने 200 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया। इन सभी महिलाओं को उपहार व गुलदस्ते से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यशोदा वर्मा व नीलांबर वर्मा ने कहा कि मातृशक्ति ही समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है जो परिवार से लेकर समाज तक और अब सार्वजनिक जीवन जन उत्थान के लिए बिना किसी मोह के निरंतर कार्य करती रहती है। नीलांबर ने कहा कि महिलाओं के बराबरी के प्रयासो ने ही देश को तरक्की की राह पर अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है।