Print this page

रीवा गहन में हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन Featured

 

खैरागढ़. रीवागहन में नवरात्र के अवसर पर अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू उपस्थित रहे. अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य एमबाई संतोष साहू ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप सरपंच संतोष बंजारे.गाड़ाघाट सरपंच रेखा जनक पाल, पत्रकार दिनेश साहू, एडवाइजर रेखलाल कौशिक, ग्राफिक्स डिजाइनर कामेश जंघेल, की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मां दुर्गा के पुजा अर्चना कर की गई । 

 

आगे आना होगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि ग्राम विकास की परिसंकल्पना साकार करने के लिए ग्राम वासियों को एकजुटता के साथ आगे आना होगा. शिक्षा के क्षेत्र मे पालको को जोर देते हुए कहा कि पालक अपने बच्चों को कितना भी बड़े निजी स्कूल मे क्यो न पढ़ा ले जब तक वे अपने बच्चों के प्रति ध्यान नही देगा तब तक बच्चे शिक्षा के प्रति रूचि नही लेंगे . निजी स्कूलों के तर्ज पर भी शासकीय स्कूलों के बच्चों के प्रति भी ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे अपने आपको अच्छा महफूज कर सके . आगे उन्होंने कहा कि किसान एक बिजनेस मैन के रूप मे काम करता है. किसान फसल उत्पादन कर मार्केट मे उचित दाम पर बेचते है. इस कोरोना काल मे भी किसानों की भी बहुत बड़ी भूमिका रही है . जिन्होंने विषम परिस्थितियों मे भी फसल उत्पादन कर देश को जिंदा रखा. श्री साहू ने ग्राम विकास के लिए 2 लाख रूपये देने की घोघणा की. वही हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

 

दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार की मांग 

जनपद प्रतिनिधि संतोष साहू ने दुर्गा मंच जीर्णोद्धार के लिए जल्द ही राशि स्वीकृत करने की बात कही. इसके अलावा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप मे संतोष साहू ने गांव मे दस नग स्ट्रीट लाईट लगाए जाने की बात कही ।

 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सरपंच रीवागहन सरपंच संतोष बंजारे, नीलम नायक प्रधानपाठक, कोमल कोठारी शिक्षक, सांवत पटेल, राजेश ठाकुर, दया ठाकुर, डॉ जी डी मानिकपुरी, डॉ गम्मन कौशिक, मनोज पटेल, रामेशर पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items