Print this page

तहसीलदार प्रीतम साहू ने शुरू की जांच,सभी पक्षों ने रखी अपनी बात  Featured

 

ख़ैरागढ़. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे श्री राम मंदिर बर्फ़ानी धाम परिसर में पहुंचें तहसीलदार प्रीतम साहू के समक्ष विवाद से जुड़े पक्षों ने अपने तर्क रखे। विधायक देवव्रत सिंह की ओर से लाल अशोक सिंह ने पूरे बर्फ़ानी धाम परिसर के सीमांकन की मांग रखी। जिस पर तहसीलदार ने उनसे किसी दस्तावेज के होने की बात पूछी,जिस पर फिलहाल दस्तावेज न होने की बात कही। वहीं टिकरापारा के स्थानीय निवासी आकाशदीप सिंह गोल्डी,राजू यदु,पवन यादव,शेष नारायण यादव सहित अन्य ने तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। राजू ने बिंदुवार अपनी बातें रखीं। इस दौरान ट्रेसरर विलास झड़े,पालिका सब इंजीनियर दीपाली तंबोली, आरआई फारूक हसन, इंद्रपाल टेकाम, टीआई राजेश साहू,पटवारी कृष्णा पटेल,छेदी लाल जांगड़े सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ट्रस्ट ने सौंपें दस्तावेज़

 

ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष राकेश बहादुर सिंह,लाल राजीव सिंह,आलोक बिंदल व अन्य ने समिति से जुड़े सभी दस्तावेज़ तहसीलदार साहू व जांच टीम को सौंप दिए। समिति के सदस्यों ने कहा कि फ़ाइल में सभी आवश्यक दस्तावेज़ शामिल हैं।

 

अब ये होगा : - 

 

00 सोमवार 4 अक्टूबर को नगरपालिका सभागार में दोनों पक्षों की ओर से गवाही दर्ज होगी। और जांच प्रक्रिया शुरू होगी।

 

00 बुधवार 6 अक्टूबर को संपूर्ण अचल सम्पत्ति का नाप किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items