ख़ैरागढ़. श्री राम मंदिर बर्फ़ानी धाम में आज होने वाली जांच से पहले मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती की गई है। सुबह से ही परिसर में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। क्योंकि लगातार दो दिनों तक मंदिर में ट्रस्टियों,कथित महा मण्डलेश्वर लक्ष्मण दास के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। जानकारी अनुसार जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति बनाई गई है। जिसके समक्ष सभी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जाने हैं।
इसे भी पढ़े श्री राम मंदिर बर्फ़ानी धाम ट्रस्ट फ़र्ज़ी,नेताओं को बना लिया समिति का सदस्य
इन बिंदुओं में होगी जांच
- श्री राम मंदिर बर्फ़ानी धाम की सम्पत्ति का उत्तराधिकारी कौन ?
- ट्रस्ट पंजीकृत या फ़र्ज़ी ?
- आय - व्यय की जांच ?
- पंजीयन प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच
इसे भी पढ़े लक्ष्मण दास ने ठोंका श्री राम मंदिर बर्फ़ानी धाम पर दावा,दिखाया अधिकार पत्र