रायपुर : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से नए को रोना मरीज सामने आए हैं छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट ने आज दोपहर में 63 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है जिसमें कोरबा से 40 रायगढ़ से 13 बलोदा बाजार और रायपुर से 3 -3, राजनांदगांव से 2, कोरिया से 1 और बलरामपुर से 1 मरीज सामने आए।
जब RPF जवान ने दौड़ती ट्रेन को टक्कर देते हुए मासूम बच्ची तक पहुंचाया दूध का पैकेट, रेल मंत्री ने जमकर तारीफ की
अभी अभी 63 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार व रायपुर से 3-3, राजनांदगांव से 2 व कोरिया व बलरामपुर से 1-1। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020
इसके साथ ही मरीजों की संख्या 628 पर पहुंच गई कोरबा से मेले 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज बाहर से आए हुए मजदूर हैं जो क्वॉरेंटाइन में रखें हुए थे इन सभी को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
आंकड़ों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक 836 कोरोना मरीज पाए गए, जिसमें से 206 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और डिस्चार्ज कर दिए गए जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस की बात की जाए तो आंकड़ा 628 पर पहुंचकर चुका है।
मध्य प्रदेश : सियासत ने पलटी मारी, पूर्व मंत्री ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया
क्वॉरेंटाइन महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी घर नहीं जाने दिया, महिला भूख हड़ताल पर बैठ गई
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।