छत्तीसगढ़ में आज कुल 36 नए मरीज मिले,बलौदाबाजार- 23,कोरिया- 8,बिलासपुर- 1,बलरामपुर- 1,कवर्धा- 3।वहीं दूसरी ओर 4 मरीज स्वस्थ भी हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 471 हो गई है।
अब तक कुल 606 कोरोना संक्रमित मिले,अब तक 134 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 471 हो गई है।
जशपुर : महिला सरपंच हुई 30 लाख रुपए की ठगी का शिकार, नकली सोने की ईंट को असली बताकर की ठगी को दिया अंजाम
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।