Print this page

चैत्र नवरात्र में जगमगाएंगे आस्था के दीप  Featured

बाजार अतरिया में होगा नथेला महोत्सव, भजन गायक मास्टर सुनील सिहोरे देंगे प्रस्तुति 

 

 

खैरागढ़ 00 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ है. इस दिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है. त्योहारों में नवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। नवरात्रि के दौरान देवी और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। केसीजी जिले के विभिन्न मंदिरो में आस्था के ज्योत भी जलाते है. खैरागढ़ स्थित बाजार अतरिया के नथेला मंदिर व शीतला मंदिर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी आस्था के दिप जलेंगे। 

 

 

श्री नथेला मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल बाजार अतरिया में नवरात्र पर्व में वृहद् रूप से नथेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर  थेला महोत्स्व का आयोजन रखा गया।  इस महोत्स्व में सप्तमी के दिन सोमवार 15 अप्रैल को नथेला महोत्सव 2024 का आयोजन होना है. जिसकी तैयारी समिति ने कर ली है. छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार जस गायक मास्टर सुनील सिहोरे ''शंकर भोला भंडारी फ्रेम'' अपने टीम के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे, इसके आलावा छत्तीसगढ़ के जानेमाने कलाकार इन्द्राणी वर्मा, सुमन टंडन व दिनेश वर्मा के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। 

 

 

यहाँ के मंदिर में हर साल ज्योति की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस साल भक्तजनो के द्वारा 342 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है. मान्यता है यहाँ जो भी भक्त मनोकामना दीप प्रज्वलित करते है भगवान नथेला उनकी हर मनोकामना पूरी करते है। जस जगराता का कार्यक्रम 15 अप्रैल को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके आलावा इस दिन मेला, झूला, व सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहेगा, वही अष्टमी 16 अप्रैल को रात्रि में ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1