Print this page

मधुसूदन ने लिया मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों का जायज़ा Featured

 

 

पांडादाहा 00 11 अप्रैल गुरूवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुढ़ीपार आगमन को लेकर पूर्व सांसद व लोकसभा संयोजक मधुसूदन यादव ने सभा स्थल का जायज़ा लिया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामजी भारती,डोंगरगढ़ विधानसभा सह प्रभारी भागवत शरण सिंह,भाजपा नेता शशिकांत द्विवेदी मौजूद थे। लोकसभा संयोजक यादव ने मंडल भाजपा अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, महामंत्री संतोष कर्ष,भाजपा नेता टीलेश्वर साहू,गौस मोहम्मद,हेमू साहू,तोप सिंह राजपूत,संजय यदु सहित अन्य मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने की अपील की। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1