Print this page

पदम डाकलिया का समाज रत्न अलंकरण से सम्मान Featured

 

ख़ैरागढ़ 00 भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जन्म जयंती महोत्सव पर भाठापारा में भव्य रथ यात्रा महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) का समाज रत्न अलंकरण से सम्मान किया गया। सकल दिगंबर जैन समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी प्रकाश मोदी पारस चैनल और पूरे प्रदेश के समाजसेवी संस्था, सेवाभावी श्रावको की उपस्थिति में सकल दिगंबर समाज छत्तीसगढ़ द्वारा मुनिराज चिन्मय सागर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में यह अलंकरण दिया गया। पदम डाकलिया ने बताया कि यह अलंकरण गुरूवर्या  की कृपा से मिला है, जिन्होंने हमें जीवदया के कार्य के सत प्रेरणा दी। माता-पिता, जिन्होंने हमें शुभ संस्कार प्रदान किए और हमारे साथी ट्रस्टी, साथी सहयोगी एवं समस्त सहयोगी, जिन्होंने तन-मन-धन से सदैव सहयोग प्रदान किया।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1