Print this page

नगर पालिका मे मनराखन देवांगन नियुक्त हुए विधायक प्रतिनिधि  Featured

 

खैरागढ़ 00 नगर पालिका में लगातार राजनीति उतार-चढ़ाव को देखते हुए नगर विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा द्वारा पालिका में लगातार तीन बार के कांग्रेसी पार्षद एल्डरमैन मनराखन देवांगन (अधिवक्ता)को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. बता दे की देवांगन नगर में तेज तर्रार कांग्रेस नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनके प्रतिनिधि नियुक्ति होने पर नगर पालिका में कसावट जरूर आएगी. विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद श्री देवांगन ने खैरागढ़ विधायक से मिलकर आभार जताया और कहा कि जिस उम्मीद से विधायक ने अपना प्रतिनिधि बनाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नियुक्त के लिए विधायक एवं समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया. श्री देवांगन विधायक प्रतिनिधि नियुक्त पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम छाजेड़, नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, पार्षद गण दीपक देवांगन, शत्रुघ्न दृतलहेरे, दिलीप राजपूत, दिलीप लहेरे, सुमन दयाराम पटेल, राधे पटेल, पुरुषोत्तम वर्मा, डॉक्टर किरण झा, पलाश सिंह, आरती यादव, राजा सोलंकी, नवीन रजक सहित अन्य कांग्रेसी ने बधाई दी.

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1