Print this page

माता परमेश्वरी की पूजा कर प्रतिमा की स्थापना Featured

खैरागढ़ 00 शहर के स्कूल चौक दाऊचौरा वार्ड मे  7 दिवसीय महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। प्रथम दिन पूजा एवं कथा स्थल से शोभायात्रा निकली। इसमें देवांगन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे। प्रथम दिन माता परमेश्वरी की प्रतिमा विराजित की गई। इससे पूर्व प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ लाया गया। इस संबंध में देवांगन समाज के संरक्षक (अधिवक्ता) मनराखन देवांगन ने बताया कि समाज के लोगों की माता परमेश्वरी के प्रति आस्था गहरी होने के कारण प्रतिवर्ष मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुजन पूजा अर्चना कर सुख, शांति व खुशहाली की कामना करते हैं। बुधवार को दाऊचौरा स्कूल चौक में इसके पूर्व देवांगन समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो स्कूल चौक से वार्ड भ्रमण होते हुए कथा स्थल पहुंची. इस दौरान देवांगन समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे। परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 14 जनवरी तक किया जाएगा। पूजा स्थल में प्रतिदिन विविध आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान देवांगन समाज के लोगों ने माता परमेश्वरी की पूजा के आगमन सौभाग्य की बात बताया।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1