Print this page

दुःखद : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की छात्रा श्रेया करकरे का आकस्मिक निधन, विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल Featured

खैरागढ़ 00 इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कथक की छात्रा श्रेया करकरे का एक दुर्घटना से ग्रसित होने के कारण दिनांक 19 जनवरी को दुःखद निधन हो गया।

निधन की सूचना प्राप्त होते ही पूरे विश्वविद्यालय में शोक का वातावरण है। विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार, समस्त अधिष्ठाता, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, शोधार्थी, अधिकारी, कर्मचारी समेत विश्वविद्यालय परिवार ने शोक व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1