Print this page

कलेक्टर ने बढ़ती ठंड से बचने चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश Featured

खैरागढ़ 00 जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरीय निकाय क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका खैरागढ़ द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसी तरह छुईखदान तथा गंडाई शहरी क्षेत्र में लोगों को ठंड से बचाव के लिए चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सके।  जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा  ने नगरीय निकायों के चौक-चौराहों आदि स्थानों में प्रतिदिन अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट आ रही है। जिससे ठंड काफी बढ़ गयी है। शहर में गरीब और निःसहाय लोगों और वैसे लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है। वैसे लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है। इसको देखते हुए प्रमुख चैक-चैराहों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1