Print this page

24 दिसंबर को अमलीपारा से प्राचीन श्री राम मंदिर तक निकलेगी विशाल कलश यात्रा Featured

ख़ैरागढ़ 00 श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत प्राप्त अक्षत कलशों की यात्रा रविवार 24 दिसंबर को श्री राम मंदिर अमलीपारा से प्राचीन श्री राम मंदिर टिकरापारा तक निकाली जाएगी। जहां से कलशों को 17 खंडों व 5 बस्तियों में वितरण हेतु सौंपा जाएगा। गुरुवार को राजनांदगांव गुरुद्वारे से अक्षत कलशों को ख़ैरागढ़ लाकर अमलीपारा राम मंदिर में रखा गया है। 24 दिसंबर को निकलने वाली कलश यात्रा अमलीपारा से निकलकर किल्लापारा,इतवारी बाज़ार,बख्शी मार्ग,गोलबाज़ार,मस्जिद लाइन होते हुए टिकरापारा पहुंचेगी। जहां पहुंचने पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य व आम जन कलश का स्वागत करेंगें। जिसके बाद इन कलशों को विभिन्न खंडों और बस्तियों को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद घर - घर तक अक्षत व आमंत्रण पहुंचाया जाएगा।


बड़ी संख्या में शामिल होंगीं मातृशक्ति


कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्तियां शामिल होंगीं,जिसके लिए बैठकों का दौर जारी है। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाएं विशाल कलश यात्रा में शामिल होंगीं। जिसके लिए कलश की व्यवस्था भी की जा रही है। 


22 जनवरी तक वार्डों,मोहल्लों और गांवों निकलेगी प्रभात फेरी


22 जनवरी तक वार्डों,गांवों व मोहल्लों में प्रभात फेरी निकालकर राम नाम का जाप किया जाएगा।साथ भजन कीर्तन किया जाएगा। जिसके लिए प्रभारी बनाए गए हैं। 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1