Print this page

शराब परिवहन करते पकड़ाया सरपंच पति Featured

ख़ैरागढ़ 00 जिले में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 05 नवंबर को मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी देवेंद्र तोड़े पिता बलराम तोड़े उम्र 40 साल, गोपेंद्र वर्मा पिता जगदीश वर्मा उम्र 24 साल दोनों निवासी ग्राम काचरी थाना खैरागढ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को ग्राम दिलीपपुर के पास अवैध रूप से शराब परिवहन करने साधन का इंतजार करते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से एक सफेद  रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 48 पौवा देसी प्लेन शराब मात्रा 8,100 बल्क लीटर कीमती 3600₹  एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक पैशन प्रो क्रमांक  CG 08 NB 2380 कीमती लगभग ₹10000 कुल जुमला 13600 को जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 542/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आरोपी महावीर कोसरे पिता बेलदास कोसरे उम्र 42 साल निवासी पेंड्रीखुर्द थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई आरोपी को घटनास्थल खजरी मोड़ के पास के धर्मपुरा खैरागढ़ में अवैध रूप से शराब परिवहन करते-रंगे हाथ पकड़ा गया।

 

आरोपी के कब्जे कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में 60 पौवा देसी प्लेन मदिरा मात्रा 10.800 बल्क कीमती 4800 एवं एक शराब परिवहन करने में प्रयुक्त स्कूटी नीले रंग का पुरानी इस्तेमाल ही बिगो क्रमांक CG 04 W 8955 कीमती लगभग ₹10000 जुमला 14800 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 543/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश राजेश देवदास, सहायक उपनिरीक्षक कोमल मिंज, प्रधान आरक्षक गिरीश निषाद आरक्षक  रमाकांत उपाध्याय, आरक शैलेंद्र पटेल, आरक्षक प्रदीप यादव,आरक्षक विजय कुर्रे का विशेष योगदान रहा|


"थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा एवं शराब पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा""


निरीक्षक राजेश देवदास

थाना प्रभारी खैरागढ़

Rate this item
(1 Vote)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1