Print this page

सरकार बनी तो 3100 में होगी धान खरीदी,21 क्विंटल प्रति एकड़ Featured

रायपुर 00 भाजपा ने चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। हर संभाग और हर विधानसभा स्तर पर भी घोषणा पत्र बनाया गया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने वादा किया कि कृषि उन्नति योजना के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रूपए में खरीदेंगे। साथ-साथ एकमुश्त भुगतान करेंगे। 12 हजार रूपए हर अविवाहित महीला को देंगे। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाएंगे। प्रदेश के हर घर में निर्मल जल पहुंचाएंगे। तेंदुपत्ता संग्रहण में आदिवासियों को 55 सौ रूपए में खरीदेंगे। चरण पादुका योजना फिर चालू करेंगे। 45 सौ रूपए बोनस देंगे। भूमिहीन मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय कृषि योजना के तहत 10 हजार रूपए देंगे।


भ्रष्टाचार के खिलाफ बनेगा जांचा आयोग


आयुष्मान योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 5 लाख की योजना देंगे ही साथ ही जरूरत पड़ने पर सीएम राहत कोष से 10 लाख तक दिया जाएगा।

बीपीएल परिवार में बेटियों के जन्म पर डेढ़ लाख रूपए देंगे। 500 रूपए गैस सब्सिडी। छात्रों को डीबीटी के तहत निशुल्क बस किराया देंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाएंगे।


एम्स की तर्ज़ पर बनेगें सिम्स


एम्स के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में सिम्स व अस्पताल बनाएंगे। रोजगार युक्त पढ़ाई व स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। शक्तिपीठ परियोजना के तहत एक हजार किलो मीटर सड़क विकसित कर टूरिज्म के क्षेत्र में उंचाईयों पर ले जाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को पीएम मोदी उद्घाटना करने वाले है। छत्तीसगढ़ में राम लला योजना के तहत लोगों को दर्शन कराएंगे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 03 November 2023 16:20
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1