Print this page

कल से भरा जाएगा जीवन प्रमाण पत्र Featured

ख़ैरागढ़ 00 1 नवंबर से पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र भर कर प्रस्तुत किया जाना है। अन्यथा पेंशन बाधित हो सकता है। पेंशनरों के सहयोग हेतु भारतीय स्टेट बैंक खैरागढ़, छुईखदान तथा गण्डई के तहसील अध्यक्ष अपने साथियों के साथ उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष बसंत कुमार यदु ने बताया कि पेंशनरों से निवेदन है कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, पी.पी.ओ. नं. तथा मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से लावें ।भारतीय स्टेट बैंक शाखा खैरागढ़ के द्वारा पेंशनरों के लिए बैठक और जलपान की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया है ।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1