Print this page

चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान,दिव्यांग एवं वृद्धजनों का हुआ सम्मान Featured

खैरागढ़ 00 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के  तत्वाधान में दिव्यांग एवं वृद्धजनों का सम्मान कर मतदान के लिए आग्रह किया गया। 15  दिव्यांग व वृद्धजन,महिला समूह के सदस्यों का पुष्प गुच्छ एवम गुलाल से स्वागत किया गया।  मतदान के महत्व की जानकारी दी गई एवं वीवीपेट एवं ईवीएम मशीन के संबंध में भी उनकी शंकाएं दूर की गई ।उसके पश्चात कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी के के वर्मा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी आर के जम्बुलकर, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक गणेश राम वर्मा, राम अवतार साहू, प्रमोद चौधरी, अशोक तिवारी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह कला के प्रधान पाठकरूपेश कुमार देवांगन , सुपरवाइजर बिना उशारे, बीएलओ गीता वर्मा , बिनदू मानिकपुरी, शिक्षक तेजराम वर्मा कृष्ण प्रसाद वर्मा पंचायत के सचिव संजय वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1