Print this page

सारथी समाज के मुक्तिधाम में बॉउंड्री वाल का हुआ भूमिपूजन Featured

ख़ैरागढ़ 00 नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा व नगर पालिका उपाध्यक्ष रजाक खान, एल्डरमैन मनराखन देवांगन, सभापति दीपक देवांगन, पूरण सारथी ने सामुदायिक मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश सारथी(चैनू भाई ) मंगल सारथी, अंकुर सिंह, यादव सारथी, रूपेश सारथी, वाशु सारथी, शिवा सारथी,प्रथम सारथी, आदर्श सारथी, आदेश सारथी, उज्ज्वल सारथी,बूंद सारथी, गगन सिंह आदि मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1