ख़ैरागढ़ 00 नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा व नगर पालिका उपाध्यक्ष रजाक खान, एल्डरमैन मनराखन देवांगन, सभापति दीपक देवांगन, पूरण सारथी ने सामुदायिक मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश सारथी(चैनू भाई ) मंगल सारथी, अंकुर सिंह, यादव सारथी, रूपेश सारथी, वाशु सारथी, शिवा सारथी,प्रथम सारथी, आदर्श सारथी, आदेश सारथी, उज्ज्वल सारथी,बूंद सारथी, गगन सिंह आदि मौजूद रहे।