Print this page

स्वच्छता पखवाड़ा पर राजीव युवा मितान ने किया विविध आयोजन Featured

ग्राम बैहाटोला में हुआ आयोजन


खैरागढ़ 00 शासन के आदेशानुसार 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में राजीव युवा मितान क्लब एवम् ग्राम पंचायत बैहाटोला के द्वारा स्कूली बच्चों का विविध प्रतियोगी कार्यक्रम माध्यमिक शाला प्रांगण में आयोजित किया गया।ग्राम सरपंच राधे लाल उके ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवम् पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों से गांव में स्वच्छता का व्यवहार करने,नित्य शौचालय का उपयोग करने की अपील की।माध्यमिक  व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक किशोर शर्मा और भगवती प्रसाद सिन्हा ने स्वच्छता विषय पर अपने विचार जनसमुदाय में रखे । 


किए गए विविध आयोजन


स्कूली बच्चों के लिए राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चित्रकला,सामूहिक नृत्य,तात्कालिक भाषण,मेंहदी,रांगोली,के साथ साथ जलेबी दौड़,संखली आदि खेलों का आयोजन किया गया,जिसमे कक्षा पहली से दसवीं तक की छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया।सामूहिक नृत्य में प्राथमिक शाला बैहाटोला प्रथम, माध्य शा बैहाटोला द्वितीय,नाटक में प्रथम मा शा बैहाटोला,चित्रकला में कु मोना यादव प्रथम,कनिका वर्मा द्वितीय,नम्रता वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।भाषण में चंद्रकुमार वर्मा प्रथम, हीना वर्मा द्वितीय, रंगोली में कु गजरानी वर्मा प्रथम,जागृति वर्मा द्वितीय,रूपाली वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।मेंहदी में मोनिका वर्मा प्रथम,जागृति वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,इसी प्रकार जलेबी दौड़ में शुभम प्रथम,द्वितीय स्थान तन्मय को मिला।


ये रहे मौजूद


कार्यक्रम में पंचायत सचिव ललिता यादव,उपसरपंच रामकुमार वर्मा,पंचगण हंसु निषाद, इंद्रकुमार वर्मा, घनश्याम वर्मा, पितांबर नेताम ,हिरेंद नेताम, गांव के सदस्यगण उमेंद उके  ,गुलाब कुंजाम,सांवतराम निषाद,समयलाल वर्मा, यसोदा राजपुत ,परमिलाबाई वर्मा  राजिव युवा मितान के अध्यक्ष टाकेशवर निषाद,उपाध्यक्ष चंद्रेश मंडावी, सचिव तेजस्वी वर्मा, विजय वर्मा, रूपेश निषाद तथा शिक्षकगण कल्याण वर्मा, सत्यकुमार, दिनेश चन्देल , रवि धुर्वा ,सन्तोषी वर्मा मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1