Print this page

सीरीज प्रेमियो के लिए, जाने माने यूट्यूबर DJ Naady जल्द ही लांच करंगे पहली मिनी सीरीज Featured

छत्तीसगढ़ में जिस तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म सीरीज ओर मूवीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है उसी दौर में सीरीज प्रेमियों ओर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जल्द ही छत्तीसगढ़ के जाने माने यूट्यूब DJ Naddy

अपने दर्शकों को चाहने वालो के लिए राज्य की पहली मिनी सीरीज लेकर आ रहे है, जबरजस्त रोमांचक ओर थ्रिलर ओर मनोरंजन से भरी इस कहानी में उन्होंने अपने पिछले सर्वाधिक लोकप्रिय किरदार भैया जी को रिबूट किया है।  सोनू सूद से गुहार: गरीब हूं सर, पिता जी को कैंसर है... मदद कीजिए, कलाकार मनीष को भेजा मैसेज

साथ  ही सहयोगी और मुख्य किरदार में इनके साथ रायपुर के ही स्थानीय कलाकार शैंकी ठाकुर जो की बाबू का किरदार निभा रहे ओर अमर शर्मा जो की पापा का किरदार निभा रहे है साथ ही बेहद हट के एक नाम दादा का भी है।
अब दर्शकों ओर शहर में इस सीरीज के टीज़र के बाद से काफी उत्साह ओर चर्चा तेज़ी में है इसकी शूटिंग रायपुर के है विभिन्न हिस्सों में की जाएगी

रिलीज की डेट और बाकी तमाम जानकारी जल्द ही DJNaddy के सोशल मीडिया पर दी जाएगी। आप को बता दे सारे कलाकार ओर पूरी टीम छत्तीसगढ़ से ही है। सोनू सूद को भा गई मनीष की बनाई Portrait, शेयर किया तो देश हुआ दीवाना, हर मिनट आ रही Friend Request

इसके डायरेक्टर - मोहम्मद नदीम खान (Djnaddy) और सिनेमेटोग्राफर _ उज्जवल सिंह सिसोदिया होंगे, राइटर_ dj naddy/Amar Sharma.

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
जितेंद्र शर्मा

Latest from जितेंद्र शर्मा