Print this page

ROSE DAY खास : गुलाब के रंगों से ऐसे जुड़ते हैँ रिश्ते

बादल छाए हुए हैं। कोहरा भी है। रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत और गुलाब की बात... क्या कहने। गुलाब के रंगों का रिश्तों से जुड़ाव हर कोई जानता है। आइए जानें गुलाब के ये रंग क्या कहते हैँ।

लाल  गुलाब : लाल गुलाब सच्चे प्यार का प्रतीक है। अगर आप रेड रोज पसंद करते हैं तो इसका मतलब है आप बहुत रोमांटिक हैँ। अपने प्यार को दर्शाने का बेहतर जरिया रेड रोज ही है। आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और उसे इस बात का एहसास कराना चाहते हैं तो जरूर लाल गुलाब जरूर गिफ्ट करें।

पीला गुलाब :  यह गुलाब दोस्ती का चिन्ह माना जाता है। यदि आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब दें। ये दोस्ती की शुरुआत करने के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही ये खुशहाली लाता है और किसी को 'गेट वेल सून' कहने के लिए सबसे अच्छा तराका है। साथ ही पीले गुलाब से ख़ुशी का इज़हार भी किया जाता है। 

सफ़ेद गुलाब : सफ़ेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है। आप ने ब्राइड्स को सफेद गुलाब ले जाते हुये देखा होगा। ये प्रतीक है कि आप अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तो वाइट रोज से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। अपने बेस्ट फ्रेंड को या नई दुल्हन को सफेद गुलाब दे सकते हैं।

गुलाबी गुलाब : गुलाबी गुलाब नम्रता, कृतज्ञता, किसी की तारीफ, प्रशंसा तथा किसी नए रिश्ते की शुरुआत करते समय गुलाबी गुलाब दिया जाता है।

नारंगी गुलाब : नारंगी गुलाब आपके मोह और उत्साह को दर्शाता है। इसलिए अपने जज्बात को एक्सप्रेस करने का यह भी एक अच्छा माध्यम बनता है। 

 

दूसरे राज्यों से गुलाब लाकर बेच रहे व्यापारी 

वेलेंटाइन वीक पर गुलाबों की डिमांड काफी बढ़ जाती ऐसे में व्यापारी दूसरे राज्यों तथा शहरों से गुलाब मंगाए जा रहें हैं। राजधानी में भी दिल्ली, कोलकाता, पुणे आदि अन्य शहरों से गुलाब मंगाए जा रहे हैं। 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 08 February 2020 16:23
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items