खैरागढ़. खैरागढ़ थाना में 12 सितम्बर को आदिनाथ मोबाइल मोबाइल दुकान के मालिक ने रिर्पोट दर्ज कराया की अज्ञात चोरो द्वारा 5 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल को दुकान शटर तोडकर निकाल लिया है। शिकायत पर खैरागढ थाना में अज्ञात आरोपी पर धारा 331(4), 305, 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना एवं साइबर की संयुक्त टीम अज्ञात चोरों के पतासाजी मे लगाई गई लगातार प्रयास से रविवार को संदेही ईश्वर यादव पिता शेखर यादव उम्र 22 साल निवासी भाठापारा छुईखदान एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडावी पिता खुशाल मंडावी उम्र 24 साल निवासी कण्डरापारा वार्ड नं. 03 छुईखदान की संलिप्तता प्रकरण में होने की सूचना पर टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ईश्वर यादव के पेश करने पर उसके कब्जे से चोरी का एक आईटेल कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल, एक नग कीपेड मोबाईल, एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडावी के कब्जे से ओप्पो कंपनी का काला रंग की मोबाईल एवं सैमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर भेजा गया।