Print this page

7 दिसंबर से शुरू होगा टीबी मुक्त भारत अभियान

00 कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई अंतर्विभागीय समन्वय बैठक

खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ की अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि जनभागीदारी से टीबी मुक्त भारत अभियान आगामी 7 दिसम्बर से मार्च तक टीबी मुक्त भारत के लिए जनभागीदारी थीम को लेकर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ, 8 दिसम्बर को समुदाय के लोगों को निक्षय मित्र बनाने प्रेरित किया जाएगा तथा 23 से 31 दिसम्बर के बीच जनप्रतिनिधि सहित लोगों के माध्यम से कार्यक्रमों में क्षय उन्मूलन, कुष्ठ, मलेरिया के विषय में जागरूकता लाई जाएगी। टीबी मुक्त भारत के इस अभियान में जिले के सभी शासकीय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन इत्यादि भी अपनी सहभागिता निभाएंगे। कलेक्टर गांधी ने टीबी मुक्त भारत अभियान में जनभागीदारी के लिए कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, मितानिन, स्वयंसेवी संगठनों को अपना योगदान देने और टीबी मुक्त बनाने के प्रयास में लगे रहने की अपील की है।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items