खैरागढ़.जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बसे ग्राम लछना में लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग द्वार करीब 140 घर निवासरत परिवारों को सिंगल विलेज स्कीम के माध्यम से पीने के लिए शुद्ध पेयजल प्रदाय करवाया जा रहा है। यहां बसाहट के सभी घरों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंच रहा है। पानी टंकी बनने के साथ ही पहले बोरिंग व अन्य माध्यमों से कतार में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करने की झंझट से भी आजादी मिल गई है।
ग्राम लछना से ही सटा एक टोला मे भी एक 40 हजार लीटर की क्षमता वाली 12 मीटर ऊंचाई की आरसीसी उच्चस्तरीय जलागार (पानी टंकी) का निर्माण कराया गया और पाइपलाइन का विस्तार पूरे गांव में किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत के आश्रित गांवों में जल जीवन मिशन योजना ने जल संकट से जूझ रहे इलाके को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ग्राम पंचायत लछना की सरपंच प्रतिमा वर्मा बताती हैं कि पहले पीने सहित अन्य दैनिक उपयोग के कार्य के लिए गांव वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। वही पानी के लिए जुगत लगाने के चक्कर में दूसरे काम पिछड़ जाता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से गांवों में निर्बाध पानी पहुंच रहा है। जिससे उन्हें काफी राहत मिली है। वही अब वे घरेलू काम पूरा करने के बाद अन्य कार्य के लिए महत्वपूर्ण समय बच तो रहा ही है, साथ ही बच्चों में जल जनित बीमारियों से होने वाले खतरों से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित जिला प्रशासन का आभार जताया है।