Print this page

मृतक के परिवार को मुआवजा राशि प्रदाय करने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 

खैरागढ़. साल्हेवारा थाना के ग्राम खादी में 23 नवम्बर को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जानकारी अनुसार धीरज यादव पिता शंकर यादव की धारदार हथियार से गांव के सीताराम पटेल पिता सगेलाल पटेल द्वारा हत्या कर दिया था। जिससे यादव समाज में आक्रोश की भावना पनप रहा है। जिला यादव समाज द्वारा 26 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हत्या की जांच कर आरोपी पर कडी कार्यवाही करने की मांग व मृतक के परिवार को मुआवजा राशि प्रदाय करने ज्ञापन दिया। इस दौरान ईश्वर यादव जिला कोसरिया यादव समाज अध्यक्ष, शंकर यादव उपाध्यक्ष सहित यादव समाज के अन्य साथी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items