कोरोना संक्रमण की वजह से सैनिटाइजर का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जा रहा है जिसकी वजह से आप बाजार में अलग-अलग तरह के सैनिटाइजर उपलब्ध हैं ऐसे में सीबीआई ने एक अलर्ट जारी किया है और कहा है कि मेथेनॉल बेस्ट सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से सतर्क रहें।
बताते चलें कि सैनिटाइजर अल्कोहल मिलाया जाता है दवाइयों में प्रयोग होने वाले क्लीनिकल अल्कोहल को एथेनॉल कहते हैं शराब में भी एथेनॉल की मात्रा पाई जाती है इसे फलों और फसलों को फर्मेंट करके बनाया जाए वहीं दूसरी ओर मेथेनॉल की बात की जाए तो यह एक तरह का अल्कोहल ही होता है जो सिंथेटिक प्रोसेस से बनाया जाता है मेथेनॉल जहरीला होता है और हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है।
बड़ी खबर : सुशांत के बाद अब उनकी भाभी ने तोड़ा दम, नहीं सह पाई सुशांत के जाने का गम
सीबीआई ने भारत के लिए अलर्ट जारी किया है इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानी जाए तो आप जैसे जैसे सैनिटाइजर का उपयोग बढ़ जा रहा है, मार्केट में छोटी-छोटी कंपनियां मेथेनॉल बेस्ड सेनीटाइजर बनाकर मार्केट में बेच रही है लोकल कंपनी भी ऐसा कर रही है जिसके बाद सीबीआई ने अलर्ट जारी करते हुए कहा :
दुनिया के उन देशों में जहां कोरोना के मामले अचानक से बढ़ रहे थे, वहां हैंड-सैनिटाइजर की भी मांग बढ़ी और फिर मेथनॉल युक्त नकली हैंड-सैनिटाइजर की बिक्री की बात सामने आयी। मेथनॉल ह्यूमन बॉडी के लिए अत्यधिक जहरीला और खतरनाक हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर पीपीई कित को लेकर सीबीआई ने कहा कि ऑनलाइन बहुत फर्जी काम हो रहे हैं ऐसी कंपनियां जो ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी करने का दावा करती है इन कंपनियों को ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले सतर्क रहें और सावधान रहें।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।