दिल्ली में एक कारोबारी शख्स ने आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर खुद को मारने की साजिश करते हुए अपनी ही हत्या की सुपारी दे दी ताकि परिवार वालों को बीमा का पैसा मिल जाए।
इस साजिश को अंजाम देते हुए कारोबारी ने खुद की हत्या करवा ली।
"TOI"की खबर के अनुसार आरोपी जिन्होंने कारोबारी की हत्या की सुपारी की रकम भी वसूल चुके थे यह सुपारी कितने की थी और मृतक को इंश्योरेंस के कितने पैसे मिलने थे। इसका खुलासा भी पुलिस ने नहीं किया है।
बड़ी खबर : सुशांत के बाद अब उनकी भाभी ने तोड़ा दम, नहीं सह पाई सुशांत के जाने का गम
बेहद दर्दनाक मौत :
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि मृतक का शरीर खेड़ीवाला पुल के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इसके साथ ही मृतक के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को भी पकड़ लिया है।
मृतक का नाम गौरव बंसल था जो पूर्वी दिल्ली के आईटी एक्सटेंशन स्थित आर्य अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। मृतक की एक दुकान थी।
पुलिस का कहना है कि दर्ज रिपोर्ट से पता चला कि मंगलवार दोपहर से कारोबारी अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने बहुत तलाश की इसके बाद आनंद विहार थाने में कारोबारी गौरव बंसल की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने छानबीन के दौरान गौरव बंसल के सोशल मीडिया अकाउंट से एक लड़के से संपर्क का पता चला जब पुलिस ने उस लड़की उस लड़के तक पहुंचकर से पूछताछ की जिसके बाद उस लड़के ने हत्या के बारे में सब कुछ बता दिया। इस मामले में उस शख्स के साथ मनोज , सुमित और एक नाबालिक था जिन्होंने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया और कारोबारी को पेड़ से लटका दिया।
दरअसल इस हत्या के मामले में कारोबारी नाबालिक लड़के के संपर्क में आकर उसे अपनी हत्या करने के लिए कहा। इसके बाद नाबालिग ने मनोज, सूरज और सुमित के साथ मिलकर इस कुकर्म को अंजाम दिया। पहले उन्होंने कारोबारी के हाथ-पांव बांधे और पेड़ से लटका दिया जिसके बाद कारोबारी की मौत हो गई।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।