अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के गम से अभी पूरा परिवार उभरा भी नहीं था कि एक और गम ने उनके परिवार को घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया (बिहार) की रहने वाली उनके चचेरे भाई की पत्नी यानी सुशांत की भाभी सुधा देवी ने सुशांत के जाने के गम में दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई दी गई, ये हस्तियां हुईं शामिल
खबर के मुताबिक सुशांत के जाने के बाद उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया था गंभीर सदमा लगा था।
उनकी भाभी बिहार के पूर्णिया में रहती थी और सुशांत के आत्महत्या की खबर सुनने के बाद से सदमे में थी। बताया जा रहा है कि सुशांत की अंतिम विदाई के लिए जब पूरा परिवार मुंबई में अंतिम विदाई दे रहे थे। वही उधर पूर्णिया में सुशांत की भाभी ने अपनी आखिरी सांसें ली जिसके बाद परिवार में दोहरा दुख पड़ गया।
बताते चलें कि रविवार को सुशांत ने अपने बांद्रा (मुंबई) स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत 34 बरस के थे जिन्होंने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया था।
मिली जानकारी के अनुसार सुशांत ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो सुशांत सिंह की बहन का कहना है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर ऐसा किया। सुशांत सिंह की बहन ने बताया कि वह 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम से यह साबित हो गया है कि यह आत्महत्या का ही केस है। फांसी के फंदे पर लटकने की वजह से ही दम घुट कर सुशांत सिंह की मौत हुई।
आज सुबह ही सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई थी जिसके बाद उनके पिता पटना से मुंबई पहुंचे और उसके बाद शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत की चार बहने भी हैं सुशांत इकलौते भाई थे।
यह भी पढ़ें :रायपुर : सास और ननद ने मिलकर बहू को फांसी पर लटकाने की कोशिश की : मामला दर्ज
यह भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित होने का डर था, बीवी बच्चों को बचाने के लिए आईआरएस अधिकारी ने खुद तेजाब पी लिया
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।