अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार 15 जून लगभग शाम 4:00 बजे किया गया उन्हें मुंबई के विलय पार्ले में स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहे।
Mumbai: Last rites of Bollywood actor Sushant Singh Rajput performed at Pawan Hans crematorium in Vile Parle pic.twitter.com/z445lBaI1z
— ANI (@ANI) June 15, 2020
बताते चलें कि रविवार को सुशांत ने अपने बांद्रा (मुंबई) स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत 34 बरस के थे जिन्होंने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया था।
यह भी पढ़ें :श्रीराम केयर अस्पताल में हुए गैंगरेप के दो आरोपी वार्ड बॉय को युवती ने पहचान लिया है, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मिली जानकारी के अनुसार सुशांत ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो सुशांत सिंह की बहन का कहना है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर ऐसा किया। सुशांत सिंह की बहन ने बताया कि वह 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम से यह साबित हो गया है कि यह आत्महत्या का ही केस है। फांसी के फंदे पर लटकने की वजह से ही दम घुट कर सुशांत सिंह की मौत हुई।
यह भी पढ़ें :रायपुर : सास और ननद ने मिलकर बहू को फांसी पर लटकाने की कोशिश की : मामला दर्ज
मुंबई पहुंचे परिजन :
आज सुबह ही सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई थी जिसके बाद उनके पिता पटना से मुंबई पहुंचे और उसके बाद शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत की चार बहने भी हैं सुशांत इकलौते भाई थे।
कौन कौन हुए शामिल :
राजपूत को अंतिम विदाई देने के लिए विवेक ओबरॉय, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी मौजूद रहे।
.@kritisanon and @ShraddhaKapoor attend #SushantSinghRajput’s funeral to pay their respects.https://t.co/Dh7SNhP0rj
— Filmfare (@filmfare) June 15, 2020
यह भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित होने का डर था, बीवी बच्चों को बचाने के लिए आईआरएस अधिकारी ने खुद तेजाब पी लिया
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।