रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री Dr. रमन सिंह आज दोपहर 2:00 बजे राजधानी रायपुर में वर्चुअल रैली के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस रैली में बड़ी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता सरोज पांडे जांजगीर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।
एक नए इतिहास के साक्षी बने
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 13, 2020
डिजिटल माध्यमों (वीडियो कांफ्रेंस) के जरिये प्रसारित होने वाले माननीय भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री @drramansingh जी के रायपुर जिला जनसंवाद से जुड़ें
यूट्यूब में-https://t.co/Tnxes8shqHhttps://t.co/UgfN5lbDZ8https://t.co/eVty2G16OLpic.twitter.com/h4wnFo1H1i
प्रदेश के राजनांदगांव से विष्णु देव सार कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे बताते चलें कि बिहार वेस्ट बंगाल मैं भी इससे पहले वाली वर्चुअल रैली आयोजन हो चुकी है और अमित शाह संबोधन दे चुके मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर देशभर में वर्चुअल रैली निकाली जा रही है।
यह भी पढ़ें :तोतों को भा गई गिटार की झनकार, मां ने बनाया वीडियो और सोशल मीडिया पर छा गया जतिन तालुकदार
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुरु घासीदास सेवा समिति ने किया सम्मानित
- राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने,सड़कों के मरम्मत कार्य एवं कुम्हारी-मरघटा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।