बिलासपुर : बीते दिनों बिलासपुर सिम्स के डेंटिस्ट जो सिम्स में ही पदस्थ है उनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।हालांकि बिलासपुर में तो काफी नए मामले सामने आए पर एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर बिलासपुर के ही रहने वाले हैं और सिम्स में डेंटिस्ट के तौर पर पदस्थ पदस्थ हैं।
बताते चलें कि डॉक्टर के कारणों पॉजिटिव वह आने के बाद संपर्क में आए सभी अस्पताल स्टाफ को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।कोरोना वॉरियर्स की बात की जाए तो इससे पहले एक और डॉक्टर जो कि नर्सिंग ऑफिसर भी है उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था एम्स प्रबंधन में भर्ती हुए और स्वस्थ होकर घर लौटे।
आंकड़ों की बात की जाए तो बिलासपुर संभाग का मुंगेली जिला ही सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित है अब तक मुंगेली जिले से 81 एक्टिव के सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
बड़ी खबर : अंतिम वर्ष के छात्रों को देनी होगी परीक्षा, देखिए दिशा निर्देश
छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 7 जून तक रहेंगे बंद : आदेश जारी
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र में लिखित परीक्षा नहीं होगी,जानिये किस आधार पर होगा विद्यार्थियों का मूल्यांकन
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।