नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते इस समय बॉलीवुड सहित खेल जगत के दिग्गज सितारें अपने घरों में कैद है। इस बीच ये सभी सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया में एक्टिव है और मजेदार वीडियो,फोटो शेयर कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन एक और बेहद प्यार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शिखर धवन अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए टेबल टेनिस खेल रहे हैं। शिखर धवन एक्टर जितेंद्र के स्टाइल में टेबल टेनिस खेलते हुए डांस करते हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।