बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी आपत्ति जताई जा रही है वीडियो में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से मौत होने की आशंका के चलते उसे किसी ने हाथ नहीं लगाया और फिर मृत शरीर को कचरा गाड़ी में डालकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
पत्रकार आलोक पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया और कहा कि मृत शरीर को कचरा गाड़ी में डाल रहे हैं तीन पुलिसवाले वहां पर खड़े हुए जबकि एंबुलेंस भी आई थी लेकिन कोरोना की वजह से किसी ने लाश को हाथ नहीं लगाया।
Shameful , appalling visuals from Balrampur . The body of 42 year old Mohd Anwar , who collapsed and died outside a govt office yesterday , dumped in a garbage van in the presence of @balrampurpolice and taken away .... pic.twitter.com/N5DCwe0QC9
— Alok Pandey (@alok_pandey) June 11, 2020
सोशल मीडिया पर फिरोज खान नामक शख्स ने इसे बलराम पुलिस को Tag करते हुए लिखा कि बलराम से विजुअल को याद करते हुए 42 वर्षीय मोहम्मद अनवर का शव जो कल एक सरकारी कार्यालय के बाहर गिरा हुआ मिला और मर गया था बलराम पुलिस की उपस्थिति में ही एक कचरा गाड़ी में फेंक दिया गया और ले गए।
यह भी पढ़ें :एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट पर खनिज विभाग एवं आईबीएम का छापा,लोडिंग प्लांट बंद करने के निर्देश
जानिए क्या कहा पुलिस ने :
पुलिस का कहना है कि पुलिस और नगर पालिका अधिकारी को जब इस बात की सूचना मिली तो टीम भेजी गई और मेडिकल टीम भेजी गई थी लेकिन कोरोना की वजह से सर बना हुआ था उसकी वजह से लोग लोगों ने लापरवाही की संवेदनहीन हरकत की मृतक की बॉडी को कचरा गाड़ी में डाल दिया जो कि बहुत ही गलत है अगर वह पूर्णा का संदिग्ध भी था तो पी पी ई किट पहन कर इसे हैंडल किया जाना था
शव को कूड़ा गाड़ी में डाल कर ले जाने की संवेदनहीन व खेदजनक घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये #Sp द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे 01 उ0नि0 तथा 02 आरक्षियों व प्रशासन द्वारा 04 नगर पालिका के कर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है @Uppolice https://t.co/WqquVhjWU4 pic.twitter.com/iiW4VXYi0r
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) June 11, 2020
पुलिस ने कहा कि वहां पर मौजूद पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका से जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :IPL फैंस के लिए खुशखबरी, BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दिया बयान
तमाम मामलों के बाद पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कचरा गाड़ी में मृत शरीर को ले जाने की संवेदनहीन हरकत पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दरोगा रविंद्र कुमार रमन दो आरक्षक शुभम पटेल और शैलेंद्र शर्मा के अलावा नगर पालिका के 4 कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें :बीजेपी प्रवक्ता पात्रा को मिली राहत, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।