×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

जब RPF जवान ने दौड़ती ट्रेन को टक्कर देते हुए मासूम बच्ची तक पहुंचाया दूध का पैकेट, रेल मंत्री ने जमकर तारीफ की Featured

By June 05, 2020 554 0
pic credit : social media pic credit : social media

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आरपीएफ के एक जवान ने चलती हुई ट्रेन को दौड़ाकर महिला और मासूम बच्ची की मदद की हर जगह आरपीएफ के जवान इंदर यादव की जमकर तारीफ की जा रही है रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भी आरपीएफ जवान इंदर यादव की तारीफ की।

यह भी पढ़ें  :हिरण को अजगर से छुड़ाना महंगा पड़ सकता था : देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

दरअसल बेलगांव से गोरखपुर श्रमिक ट्रेन से एक महिला यात्रा कर रही थी जिसके पास उसकी 4 महीने की बेटी थी जो 2 दिन से भूखी थी भोपाल पहुंचते ही महिला ने अपनी परेशानी एक आरपीएफ के जवान इंदर यादव को बताइ। महिला ने बताया कि उसकी बच्ची 2 दिनों से भूखी है, दूध मिल जाए तो बहुत मेहरबानी होगी।

यह भी पढ़ें  :नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और तहसीलदार को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला ?

जिसके बाद आरपीएफ के जवान इंदौर स्टेशन से बाहर दूध लेने के लिए निकल पड़ते हैं जब तक वह दूध लेकर लौटते हैं तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ ली रहती है। इसके बाद एक हाथ में राइफल लिए और एक हाथ में दूध का पैकेट लिए जवान ट्रेन को टक्कर देते हुए दौड़कर महिला के पास पहुंचता है और उसकी बच्ची के लिए दूध का पैकेट पहुंचाता है।यह तमाम वाकिया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने हर जगह जवान की तारीफ की है।

बताते चलें कि महिला ने भी एक वीडियो के माध्यम से आरपीएफ जवान इंदर यादव को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।

 यह भी पढ़ें  :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Latest from