सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आरपीएफ के एक जवान ने चलती हुई ट्रेन को दौड़ाकर महिला और मासूम बच्ची की मदद की हर जगह आरपीएफ के जवान इंदर यादव की जमकर तारीफ की जा रही है रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भी आरपीएफ जवान इंदर यादव की तारीफ की।
यह भी पढ़ें :हिरण को अजगर से छुड़ाना महंगा पड़ सकता था : देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो
दरअसल बेलगांव से गोरखपुर श्रमिक ट्रेन से एक महिला यात्रा कर रही थी जिसके पास उसकी 4 महीने की बेटी थी जो 2 दिन से भूखी थी भोपाल पहुंचते ही महिला ने अपनी परेशानी एक आरपीएफ के जवान इंदर यादव को बताइ। महिला ने बताया कि उसकी बच्ची 2 दिनों से भूखी है, दूध मिल जाए तो बहुत मेहरबानी होगी।
यह भी पढ़ें :नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और तहसीलदार को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला ?
जिसके बाद आरपीएफ के जवान इंदौर स्टेशन से बाहर दूध लेने के लिए निकल पड़ते हैं जब तक वह दूध लेकर लौटते हैं तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ ली रहती है। इसके बाद एक हाथ में राइफल लिए और एक हाथ में दूध का पैकेट लिए जवान ट्रेन को टक्कर देते हुए दौड़कर महिला के पास पहुंचता है और उसकी बच्ची के लिए दूध का पैकेट पहुंचाता है।यह तमाम वाकिया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने हर जगह जवान की तारीफ की है।
बताते चलें कि महिला ने भी एक वीडियो के माध्यम से आरपीएफ जवान इंदर यादव को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।
एक हाथ में राइफल और एक हाथ में दूध : देखिये किस तरह भारतीय रेलवे ने उसैन बोल्ट को पछाड़ा
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 5, 2020
Rifle in one hand and milk in another - How Indian Railways left Usain Bolt behind pic.twitter.com/oGKSEe9awJ
यह भी पढ़ें :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।