×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

रियल हीरो सोनू सूद से शख़्स ने कहा - 'बिहार में लोग आप की मूर्ति बनवाने की तैयारी में है', देखिए क्या जवाब मिला Featured

By May 27, 2020 514 0

अभिनेता सोनू सूद, वैसे तो फिल्मों में विलेन का रोल करके वाह वाही कमाई थी पर रियल लाइफ में सोनू सूद रियल हीरो से कम नहीं है, 11 मई के बाद से लगातार सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रहे हैं, उनके लिए बसों की सुविधा के साथ-साथ खाने-पीने की तमाम उपलब्धियां करवा रहे हैं

दरअसल सोनू सूद अपने पिता के नाम से एक मुहिम चला रहे हैं जिसका नाम है "शक्ति अन्नदानम" इसके तहत 45000 लोगों को खाना दिया जा रहा है



हाल ही में उन्होंने बिहार के मजदूरों को बस के जरिए उनके घरों तक पहुंचाया जिसके बाद उनको एक ट्वीट मिला जिसमें प्रफुल्ल कुमार नामक व्यक्ति ने सोनू से कहा कि "सर बिहार में सिवान जिला के लोग आप की मूर्ति बनाने की तैयारी में है सलाम है सर आपको"

इस बात पर सोनू ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया सोनू सूद ने कहा भाई उस पैसे से किसी गरीब करना


सोनू के टि्वटर हैंडल पर हर घंटे ट्वीट आ रहे हैं लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही हैं और सोनू हर एक ट्वीट का जवाब दे रहे हैं और मदद पहुंचा भी रहे हैं

अभी 25 तारीख को उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और सभी प्रवासी भाई बहनों से उस नंबर पर संपर्क कर अपनी परेशानी बताने की अपील की है

 

यह भी पढ़ें  :सलमान खान ने दिया ईद का तोहफा, अपने फैंस के लिए गाया गाना : देखिए वीडियो

बता दें कि बॉलीवुड में पहली बार यह पहले अभिनेता है जो ग्राउंड लेवल पर उतर के बेहतरीन काम कर रहे हैं सोनू सूद का व्यक्तित्व निखर के सामने आया है

खास बात यह है कि उनके ट्विटर पर लगातार कमेंट आ रहे हैं और उनकी तारीफ की जा रही है इसी बीच एक यूजर ने तो यह भी कहा कि आपको पद्मश्री मिलना चाहिए

यह भी पढ़ें  :LOCKDOWN : प्रदेश के इस जिले में खुलेंगे ठेले - चौपाटी, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें  :पटवारी की शादी में मची धूम, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां : देखिए वीडियो

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Latest from