बीती रात नेपाल के दोलखा जिले के जुगु क्षेत्र के आसपास लगभग 11 बज के 50 मिनट में 5.3 Ml तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूविज्ञान केंद्र ने इस बात की पुष्टि की है की काफी तीव्र झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें :PM मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान,जानिये लॉकडाउन - 4 के बारे में
An earthquake of ML 5.3 occurred around Jugu of Dolakha district at 23:53 (local time): National Seismological Center, Nepal.
— ANI (@ANI) May 13, 2020
यह भी पढ़ें :अभिनेता सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, प्रवासी मजदूरों को 10 बसों में उनके राज्य रवाना किया
बताते चलें कि 3 दिन पहले ही दिल्ली में भी 3.5 Ml के तीव्र झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली में 1 महीने में 3 झटके लगे थे, जिसके भूकंप के केंद्र की गहराई 2.9 किलोमीटर मापी गई थी।
यह भी पढ़ें :शराब ने छीनी रोटियां : ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।