जगदलपुर : शुक्रवार को जगदलपुर में अलायंस एयर के द्वारा 10 अफसरों की टीम ने 72 सीटर विमान का सफलतापूर्वक ट्रायल लैंडिंग कर उड़ान की व्यवस्था का पहल किया है और 29 मार्च से उड़ान का शेड्यूल जारी किया अब जगदलपुर भी और यहां के लोग भी उड़ान भर सकेंगे शुक्रवार बड़ा ही खास दिन रहा जगदलपुर के लिए।
कहां से कहां तक :
जगदलपुर से हैदराबाद
जगदलपुर से रायपुर
फिलहाल दो जगह के लिए उड़ान भरा जा सकेगा पर कुछ वक्त बाद और भी जगह उड़ान भरा जा सकेगा|
ये है schedule :