प्रदेश में आज झीरम घाटी कांड की सातवीं बरसी है। आज कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल अपने पिता स्वर्गीय नंद कुमार पटेल व भाई दिनेश को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल पहुंचे। कैबिनेट मंत्री को उमेश पटेल के साथ उनकी माता नीलावती पटेल, उनकी भाभी भावना पटेल और स्वर्गीय दिनेश पटेल की पुत्री नंदिनी पटेल मौजूद रही।
आज गृह ग्राम नंदेली में परमेश्वर तुल्य पिता और पितृ तुल्य बड़े भैया की स्मरणास्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मातृभूमि के लिए उनकी सेवाभावना, समर्पण मुझे सदैव आपकी सेवा में समर्पित रहने को संकल्पित करता है। pic.twitter.com/TH7kFZoVjr
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) May 25, 2020
इसके साथ ही रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, पूर्व सभापति सलीम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडे, पार्षद संजय देवांगन, शाखा यादव, पूर्व पार्षद पंकज पटेल, राकेश पांडे, रवि पांडे एवं कांग्रेस की जानी-मानी हस्तियां स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
यह भी पढ़ें :तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह सीनियर का निधन
जानिए क्या कहा उमेश पटेल ने :
झीरम घाटी हत्याकांड की बात करते हुए उमेश मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि NIA से उन्हें न्याय नहीं मिला है। कांग्रेस सरकार आने के बाद SIT का गठन किया गया लेकिन NIA ने सहयोग नहीं किया, लिहाजा कोई कार्यवाही आगे बढ़ नहीं पाई है। बात को आगे बढ़ाते हुए मंत्रि उमेश पटेल ने कहा कि आप SIT से उम्मीद बढ़ गई है जितेंद्र मुदलियार द्वारा एसआईटी में फिर से FIR दर्ज की जा रही है जिसके बाद न्याय मिलने की उम्मीद बनी है।
बताते चलें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई झीरम घाटी दिवस के अवसर पर तमाम शहीदों को नमन किया।
आज #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस के अवसर पर राजीव भवन पहुँचकर झीरम घाटी दुर्घटना में शहीदों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2020
बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण अब बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर हम सबके वरिष्ठ नेता शहीद स्वर्गीय श्री महेंद्र कर्मा के नाम पर किया जाएगा। pic.twitter.com/zzZ2pfRNUR
यह भी पढ़ें :30 हजार का बिजली बिल देख, शिकायत दर्ज कराई,जवाब मिला - 'बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है'
यह भी पढ़ें :Lockdown : रायपुर में दुकानों के खुलने के नियमों में परिवर्तन, देखिए नया शेडूल
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।