अपनी फिल्म 'लव आज कल' का प्रमोशन करने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। शो में कपिल ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ काफी मस्ती मज़ाक किया। लेकिन इस मस्ती मस्ती में बीच शो में कुछ ऐसा भी हुआ कि कपिल ने सारा से माफ़ी भी मांगी।
शो के दौरान कपिल ने सारा से कहा कि लव आज कल के फर्स्ट पार्ट में इनके पापा सैफ अली खान ने लीड रोल किया था, दूसरी में सारा कर रही हैं तो हम क्या समझें की तीसरी में इब्राहिम और चौथी में तैमूर अली खान नजर आएंगे।इस पर सारा सारा ने जवाब दिया कि दूसरी में मैं नहीं, कार्तिक सैफ का रोल कर रहे हैं।
इसके बाद कपिल कहते हैं कि लव आज कल 2 में आप हीरोइन हैं और पहली में सैफ सर थे। इस पर सारा कहती हैं, सैफ सर हिरोइन नहीं थे, आप क्या बोल रहे हो कपिल? सारा की यह बात सुनकर कपिल ने हसते हुए माफी मांगी। और अभी ऑडियंस भी कपिल की बात पर हसने लगते हैं।
अर्चना को गोद में उठाकर कार्तिक हुए बेहोश
कपिल शर्मा के शो में कपिल ने कार्तिक से कहा कि आप शो के प्रमोशन के दौरान सारा को गोद में उठाते हैं तो अब आपको यहां भी गोद में उठाना होगा, लेकिन इसके बाद कपिल ने सारा की जगह अर्चना को उठाने के लिए कहा। फिर कार्तिक ने कपिल के कहने पर अर्चना को गोद में उठाते हैं और उन्हें घुमाते भी हैं। अर्चना को उतारने के बाद कार्तिक बेहोश होने का नाटक करते हैं। ये सब देखकर वहां मौजूद कार्तिक के पेरेंट्स भी हंसने लगते हैं।
इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।