×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

स्वामी विवेकानंद का जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत - मन्ना लाल यादव Featured

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुकुलदैहान में मनाई गई विवेकानंद जयंती
 
राजनांदगांव. देश के युवा गौरव स्वामी विवेकानंद की जयंती आज उच्चतर माध्यमिक शाला सुकुलदैहान में मनायी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ शासन के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव थे। मुख्य अतिथि श्री यादव सहित अन्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ शासन के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से सबको प्रेरणा लेना चाहिए।अल्पायु से ही उन्होंने अनुशासन का पालन कर जीवन में संघर्ष करते हुए कम उम्र में ही शिकागो सम्मेलन में अपने ओजस्वी भाषण से अलग ही समा बांध दिया था और हिंदुस्तान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कर दिया था। स्वामी विवेकानंद छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी आए थे और काफी समय उन्होंने यहां बिताया है। उनके जीवन के प्रत्येक संस्मरण से हमें कुछ न कुछ सीख मिलती है और विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिये।
 
कार्यक्रम के वक्ता पूर्व सैनिक अध्यक्ष वायपी शर्मा ने कहा कि अध्यात्म विधा व भारतीय दर्शन के बिना विश्व के अनाथ होने की संभावना को भाँपकर उन्होने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाए स्थापित की। प्रत्येक छात्र को जीवन में अनुशासन रखना चाहिए और छात्र छात्राए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से और उनके बताए मार्ग पर चलना जरुरी है। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व नगरपालिका अधिकारी डी सी जैन ने कहा कि आज मुझे स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी से संबंधित प्रश्न के तत्काल उत्तर देने से सुखद अनुभूति हो रही हैं। उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस द्वारा दी गई शिक्षा के साथ निरँतर अध्ययन व विश्लेषण के साथ उनके ओजस्वी वाणी का ओज अलग ही था। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी राकेश ठाकुर ने शालेय छात्र छात्राओं को अपने माता पिता तथा कुल का ध्यान रखकर जीवन मे अग्रसर रहने के लिये कविताओ से अलग ही समा बांधा।समाजसेवी कचरू शर्मा ,महेश चिरवरकर आदि ने भी अपने विवेकानंद जी से जुडे विभिन्न जानकारियो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल और शानदार संचालन करते हुए पूर्व लोकपाल अमलेन्दू हाजरा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन का हर प्रसंग अपने आप में अदभूत है । स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी वउनसे जुडी विभिन्न जानकारियां से प्रत्येक छात्र छात्राओं को अवगत रहना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने पर शालेय छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा पेन भी वितरण किया गया । हाई स्कूल के प्राचार्य रोहित वाल्दे ,सजीला झा ,पीके साहू द्वारा मुख्य अतिथि व अन्या क्वताओ का स्वागत किया गया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्र छात्राओं ने अतिथियों के साथ रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद जी के आदमकम प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर उनका पुष्पहार व तिलक लगाकर जन्मदिन मनाया और उपस्थित ग्राम वासियों से चर्चा की।
 
 
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.