×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

देवरी में हुआ भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती समारोह का आयोजन  Featured

 

खैरागढ़ 00 वनांचल में स्थित ग्राम देवरी में परिक्षेत्रिय साहू समाज चिचका एवं ग्राम ईकाई साहू समाज देवरी के संयोजन में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती समारोह का भव्य आयोजन शनिवार 6 अप्रैल को संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम में जिला साहू समाज अध्यक्ष टीलेश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू व जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू उपस्थित रहें. समारोह की अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष गिरधारी साहू ने की. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसील साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष यदु कुमार साहू, जिला साहू समाज महामंत्री नुनकरण साहू, तहसील साहू संघ सचिव गोपाल साहू, तहसील साहू संघ कोषाध्यक्ष भगत साहू, तहसील साहू संघ सरंक्षक परमानंद साहू, सरंक्षक अमर सिंह साहू, संगठन सचिव लवकुश साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष शंकर दास साहू, परिक्षेत्रीय साहू समाज मुढ़ीपार अध्यक्ष लादूराम साहू, परिक्षेत्रीय साहू समाज चिचका के अंकेक्षक सुभाष साहू, परिक्षेत्रीय साहू समाज चिचका के उपाध्यक्ष रेवादास साहू, ग्राम पंचायत देवरी सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, ग्राम पंचायत देवरी सचिव नाज़नीन नियाज़ी, पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाज़ी, बेंद्रीडीह के पूर्व सरपंच सत्येंद्र साहू, ग्राम कोटवार सदाराम केलकर, ग्राम पटेल चंद्रबहादुर वर्मा, समाजसेवी सुकृत वर्मा व सतनामी समाज के जिला सचिव मनोज गेंद्रे उपस्थित रहें। 

 

 

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने साहू समाज की ईष्टदेवी मां कर्मा एवं सद्गुरु कबीर दास के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात हर्षोल्लास के साथ भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहू समाज के जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने कहा कि दलित शोषित पीड़ित सहित सभी वर्ग के उत्थान के लिए संत मां कर्मा ने काम किया और हमेशा मां कर्मा ने सर्व समाज के हित में भी काम किया।

 

 

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मौजूद जिला पंचायत सभापति एवं साहू समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि मां कर्मा के साहू समाज सहित सर्व समाज के लिए दिए गए उनके अमूल्य योगदान को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने परिक्षेत्रिय साहू समाज चिचका एवं ग्राम ईकाई साहू समाज देवरी को ऐसे खूबसूरत आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि माता कर्मा जयंती के भव्य आयोजन के लिए ग्राम देवरी की पवित्र भूमि को मैं नमन करता हूं।

 

 

प्रमुख अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि आप लोग एक बार माता कर्मा की जीवनी को जरूर पढ़े कि किस तरह उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के कार्यों में समर्पित कर दिया था. श्री साहू ने सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्रिय साहू समाज चिचका एवं ग्राम ईकाई साहू समाज देवरी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

 

 

 

विशिष्ट अतिथि पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष याहिया नियाज़ी ने कहा कि साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा ने अपने समाज के लिए जो त्याग किया है, उसे साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज कभी भी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लिये मां कर्मा ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। जो बड़े गर्व की बात है और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। गौरतलब है कि परिक्षेत्रिय साहू समाज चिचका एवं ग्राम ईकाई साहू समाज देवरी के संयोजन में आयोजित भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती समारोह का आयोजन वनांचल ग्राम देवरी में शनिवार 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे रखा गया और साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती के इस भव्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ कर्मा की भव्य कलश शोभायात्रा  दोपहर 12  बजे निकाली गई तत्पश्चात माँ कर्मा की पूजा व महाआरती एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ वही दोपहर 3 बजे से सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत, उनके उद्बोधन होने के पश्चात दोपहर 2 बजे समस्त उपस्थित जनों को प्रसादी के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया और फिर शनिवार को ही शाम 6 बजे से निंभोरी (धमधा) की प्रसिद्ध गायिका अमृता साहू का खूबसूरत पंडवानी कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ जिसमें अमृता साहू ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुति देकर देर रात्रि तक देवरी गांव में खूबसूरत समां बांध दिया जिसे पंडवानी कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय ने खूब सराहा. इस अवसर पर परिक्षेत्रिय साहू संघ चिचका अध्यक्ष गौतम साहू, परिक्षेत्रिय साहू संघ चिचका सचिव मनोहर साहू, देवशरण साहू, मेहतर साहू, हेमलाल साहू व केवलराम साहू सहित समाज के समस्त पदाधिकारि, सदस्यगण एवं गांव सहित दूर-दराज के क्षेत्र से आये ग्रामीण भी शामिल रहें.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.