Print this page

मिनी गार्डन टिकरापारा व जिम शाला में दिखाई दे रही है भ्रष्टाचार- मनराखन देवांगन

00 नगरपालिका प्रसाशन को दिखाया लचर व्यवस्था, दुरुस्त करने के दिए निर्देश

कांग्रेस की मिशन संडे सफर के तहत रविवार को विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के अगुवाई कांगेसियो ने नगर के वार्ड क्रमांक 19 गोकुल नगर टिकरापारा में डेढ़ वर्ष पूर्व 5 लाख की लागत से बने मिनी गार्डन का निरीक्षण किया गया। कांगे्रसियो ने बताया की डेढ़ वर्ष बाद भी गार्डन शुरू नहीं होने के कारण वार्ड के नागरिक व बच्चों उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तथा गार्डन में एक साल से ताला लगा हुआ है। ताला की चाबी भाजपा पार्षद रखे हुए हैं। बच्चे दीवाल फांदकर गार्डन में जाते हैं जिससे गंभीर चोट लगने की संभावना बनी हुई है। गार्डन में लाइट लगा हुआ है परंतु लाइट का कनेक्शन नहीं हुआ है। जबकि ठेकेदार द्वारा नगरपालिका को 1 साल पूर्व हैण्ड ओवर कर चुका है। साथ ही गोकुल नगर वार्ड जाने का मुख्य रास्ता का स्ट्रीट लाइट भी कई महिनो से बंद है। गार्डन में देखरेख के अभाव में बड़ी-बड़ी घास व खरपतवार है। देवांगन ने तत्काल मौके पर सीएमओ को फोन कर स्थिति से अवगत कराया उसके बाद सीएमओ ने मौके पर राजस्व निरीक्षक मनोज शुक्ला व टोडर सिंह को मौके पर भेजा। जहां कांग्रेस प्रतिनिधि मौके पर पंहुचे पालिका कर्मचारी को तीन दिन में मिनी गार्डन में ताला खोलकर साफ-सफाई, लाइट ठीक कर गार्डन को आम लोगों बच्चों के उपयोग के लिए सुचारू रूप से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा सिर्फ जनता को लुटने का काम कर रही है


मिनी गार्डन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राजा लाल बहादुर सिंह क्लब पहुंचे जहां जिम शाला का निरीक्षण किया। वह भी एक वर्ष से ताला लगा हुआ है इसका भी उपयोग नगर के वासी भी नही कर पा रहे है। जिम में कबाड़ सामान गंदगी से पटी पड़ी है। जगह-जगह गाय का गोबर व कबाड़ी मलमा कमरा अंदर पड़ा हुआ है। नगरपालिका के तत्कालीन अध्यक्ष ने 37 लाख का जिम सामग्री क्लब में होना बताया था वहां केवल पुराने जिम सामग्री ही है नई सामग्री नहीं है। क्लब में ताला लगा हुआ था कर्मचारियों को फोन से सूचना देने पर कर्मचारी हेमंत रजक ने कमरे का ताला खोला तो जिम सामग्री की भ्रष्टाचार साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। देवांगन ने कहा कि नगर पालिका पूरी तरह हर मामले में फेल नजर आ रही है जिम शाला 1 साल से बंद पड़ा है। कोई सत्ताधारी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं सिर्फ कमीशन खोरी में व्यस्त है। जनता की हित के कामो को नजर अंदाज कर रहे है ऐसा लग रहा है जैसे की भाजपा सिर्फ ओर सिर्फ जनता को लुटने का काम कर रही है। हर गली गली मोहल्ले में भ्रष्टाचार का आलम नजर आ रहा है।

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने बताया कांग्रेस ही नगर पालिका प्रशासन का बंद आंख खोलने मुहिम चला रहे हैं। शहर के युवा साथी व्यायाम करने आते है परंतु नगरपालिका का जिम शाला बंद होने से नगर के युवा मजबूरी में प्राइवेट जिम शाला में मोटी रकम चुकाकर जाना पड़ रहा है। जो नगर पालिका के लिए दुर्भाग्य जनक है। इसी जिम शाला के लिए सामग्री खरीदी में फर्जीवाड़ा तथा 37 लाख का बिना सामान आए भुगतान करने पर तत्कालीन सीएमओ को शासन ने निलंबित किया था परंतु तत्कालीन अध्यक्ष के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। 37 लाख के चेक में तत्कालीन सीएमओ व तत्कालीन अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर हैं। तत्कालीन अध्यक्ष भाजपा प्रवेश करने के बाद साय सरकार की वाशिंग मशीन में धुल गया है।

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में मनराखन देवांगन के साथ नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, रतन सिंग्गी, महेश यादव, रविंद्र सिंह गहेरवार, संत निषाद, यतेन्द्रजित सिंह, शेखर दास वैष्णव, रामानंद यादव, छोटू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items