Print this page

पुलिस का ड्रग विभाग के संयुक्त टीम ने किया मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण

खैरागढ़. राजनांदगांव ड्रग्स इस्पेक्टर प्रिंयका ध्रुव की टीम व खैरागढ थाना पुलिस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र मे संचालित मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। मेडिकल दुकानों में उपलब्ध दवाईयों के स्टाॅक, बिल, बिक्री रसीद, चिकित्सक के पर्ची का नियमानुसार बारिकी से चेक किया गया, सभी मेडिकल संचालको को प्रतिबंधित नशीली दवाईयां मेडिकल स्टोर्स में नही रखने, बगैर चिकित्सक के सलाह के बगैर पर्ची दवाई बिक्री नही करने के संबंध में समझाईश दी गई।

पुलिस द्वारा जिले में स्कूल, काॅलेज के आसपास भी विशेष रूप से निगरानी कर नशीली दवाओं के कारोबार करने वालो पर नजर रखी जा जा रही है, आम नागरिको से भी अपील कर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां की बिक्री के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर अपने थाना, कंट्रोल रूम 94792-47401, या 112 मे कॉल कर जानकारी देने कहा गया है।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items