Print this page

किरायेदार की जानकारी पुलिस में नही देने पर होगी कानूनी कार्यवाही Featured

खैरागढ़. जिला के बाहर दीगर जिला एवं अन्य राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों की लगातार केसीजी पुलिस द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिला केसीजी के सभी मकान मालिको से अपील किया है की यदि उनके मकान में कोई व्यक्ति किराये में निवास करता है तो उसकी सम्पूर्ण बायोडाटा की जानकारी प्रोफॉर्मा में जिसमे किरायेदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, फोटोग्राफ आदि एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस थाना/चौकी में दिनांक 25 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से जमा करने का निर्देश जारी किया है।

उसके पश्चात यदि किसी मकान मालिक के द्वारा किरायेदार की जानकारी पुलिस को नही दी गयी और जांच में पाया जाएगा तो मकान मालिक सहित किराएदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items