Print this page

मैदान में फटाका दुकान का हुआ विरोध,कहा - प्रशासन ने किया था दुकान अन्यत्र लगाने का वादा Featured

 

ख़ैरागढ़. फतेह मैदान में मीना बाजार और फटाका दुकान लगाए जाने की विरोध में सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम लवकेश ध्रुव के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों की ओर से भागवत शरण सिंह ने कहा कि बीते वर्ष विरोध के बाद तत्कालीन एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी और सीएमओ सीमा बख्शी ने विश्वास दिलाया था। कि आने वाले वर्षों में फतेह मैदान में फटाका दुकान नहीं लगाया जाएगा। लेकिन पालिका इस बार फिर इसी मैदान में फटाका दुकान लगाने के लिए आमादा है। जबकि दुकानदारों ने भी बीते वर्ष साफ तौर पर कहा था कि यह अंतिम वर्ष है। इसके बाद मैदान में फटाका दुकान नहीं लगाया जाएगा। ठाकुर प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि इस बार फटाका दुकान लगाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। और उग्र आंदोलन किया जाएगा।जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी। न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिग क्लब के प्रबल खत्री ने भी खिलाड़ियों को होने वाली समस्या को एसडीएम के समक्ष रखा। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ कोच जमीर कुरैशी,समाजसेवी मंगल सारथी,ड्रीम्स एकेडमी के लाखेश्वर जंघेल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल रहे। 

सीएमओ को याद दिलाया वादा

 

विरोध दर्ज कराने नगरपालिका पहुंची टीम ने सीएमओ सीमा बख्शी को बीते वर्ष उनका किया गया वादा याद दिलाया। और कहा कि यदि पालिका अपने वादे से मुकरती है। तो उग्र आंदोलन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

होती है ये परेशानी 

 

00 फटाका दुकान लगाने के बाद रनिंग ट्रैक बंद हो जाता है

00 गाड़ियों की आवाजाही से मैदान खराब होता है

00 पूरे मैदान में चारों तरफ कचरा बिखर जाता है

00 खो - खो और फुटबॉल का खेल प्रभावित होता है

कमाए लाखों,पर पूरा नहीं हुआ गेट

 

खिलाड़ियों में एसडीएम को यह भी बताया पालिका बीते कई सालों से मीना बाज़ार और फटाका दुकान से लाखों की कमाई कर रही है। पर 6 सालों से एक गेट का काम पूरा नहीं कर पाई है। जो शर्मनाक है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 25 October 2021 16:44
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items