Print this page

बांस करील चोरी के संदेह में युवक ने बड़ी माँ को उतारा मौत के घाट

By August 20, 2020 624 0

रायगढ़। बांस की करील चोरी करने के संदेह में युवक ने अपनी बड़ी माँ को कुल्हाड़ी से सांघातिक वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना खारसिया थाना क्षेत्र के बेदो झरिया गांव की है।

        मिली जानकारी के मुताबिक खारसिया क्षेत्र के ग्राम बेदो झरिया निवासी शंकर लाल साहू अपनी बड़ी माँ समारी साहू पर बांस की करील चोरी करने के संदेह में कल रात झगड़ा कर रहा था। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आ कर उसने कुल्हाड़ी से वार कर समारी की हत्या कर दी और लाश को गोबर खाद के गड्ढे में छिपा दिया था।

         शंकर को लाश छिपाते हुए गांव के युवक ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु ने मामले की जानकारी मिलने पर दल बल के साथ पंहुच कर आरोपी शंकर को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

Rate this item
(0 votes)
Rajesh Jain

Latest from Rajesh Jain