भिलाई: आपसी विवाद के चलते स्थानीय युवक ने तलवार मारकर दंपति को मौत के घाट उतार दिया, वहीं दंपति के बेटे को भी चाकू मार करे अस्पताल पहुंचा दिया, पूरा मामला भिलाई खुर्शीपार इलाके इलाके का है, जहां देर रात सनसनीखेज वारदात में एक दंपति की हत्या कर दी गई है, विवाद मुखबिरी के शक में शुरु हुआ था, इस दौरान आरोपी ने पति-पत्नी पर तलवार से वार कर दिया, वहीं उनके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया।
Also read:बेटिया तो हमेशा रहती है बेटिया, पैतृक संपत्ति में बराबर की देनी होगी हिस्सेदारी: सुप्रीम कोर्ट का एहम फैसला
हत्या के इस मामले में आरोपी युवक आकाश शर्मा को हिरासत में लिया गया है, अब तक सामने आए बयान के मुताबिक आरोपी ने तलवार से राजेश अवस्थी और उनकी पत्नी माधवी अवस्थी पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद आरोपी ने उनके के बेटे पर भी तलवार से हमला कर दिया, खून से सने पति-पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश और माधवी अवस्थी ने दम तोड़ दिया, मृतक दंपति के बेटे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
Also read:बिलासपुर में युवती का शव उसी के कमरे में लटकता मिला, पुलिस जाँच में जुटी
पूछताछ में पता चला है कि मृतिका लॉकडाउन के दौरान आबकारी एक्ट के मामले में जेल गई थी, कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा होकर आई है, घायल परिवार को शंका थी कि आरोपी ने ही पुलिस से उनकी मुखबिरी की थी, इस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने दंपति पर तलवार से हमला कर दिया, खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद और मारपीट हो चुकी है, आरोपी ने बताया कि दंपत्ति के बेटे उसे मारने के लिए दौड़ रहे थे, अपने बचाव के लिए वह घर गया और तलवार लेकर बाहर आया था, इसके बाद उसने तीनों पर हमला किया।