सुकमा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों को कारतूसों की सप्लाई करने के मामले में 2 जवानों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जवानों में एएसआई आनंद जाटव और हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह शामिल हैं।
CM बघेल की धार्मिक स्थलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना आरम्भ की, मंत्रोच्चार के साथ 31 ब्राम्हणों ने व्यक्त किया आभार
दिनांक 04 जून को माओवादियों के लिए गोला बारूद एवं अन्य सामग्री के सप्लाई के सम्बंध में मुखबिर सूचना मिलने पर धमतरी निवासी मनोज शर्मा व बालोद निवासी हरिशंकर गेडाम को सुकमा मलकानगिरी चौक से घेराबंदी कर पकड़ा गया था।इनके क़ब्ज़े से .303 व SLR हथियारों के 395 राउंड कारतूस मिले थे।
एक्सीडेंट देख, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और MLA शैलेश पांडे ने काफिला रोक दिया, पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल के लिए रवाना किया
आगे की पूछताछ में मनोज शर्मा व हरिशंकर गेडाम की निशानदेही पर दुर्गकोंदल के गणेश कुंजाम व आत्माराम नरेटी को गिरफ़्तार किया गया और उन दोनो का सम्पर्क कांकेर के बड़े नक्सली लीडर दर्शन पेद्दा प्रतापपुर area committee सचिव से होने की बात सामने आयी। और इनके क़ब्ज़े से भी 70 राउंड INSAS और 303 के मिले ।303 , AK 47, SLR , INSAS के कुल 695 राउंड्ज़ बरामद हुए जिसपर कोतवाली थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 51/20 (Section 25 of Arms Act & section 8 (3) of Chhattisgarh Jan Suraksha Act) दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
नगर निगम ने जोन आयुक्तों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है, लिस्ट में 10 जोन आयुक्त शामिल है : देखिए पूरी सूची
विवेचना के दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ ASI आनंद जाटव एवं प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह की संलिप्तता सामने आने पर दोनो को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरे मामले की विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय SIT गठित की गयी है ।